शनिवार, 4 अक्टूबर को बैंकॉक, थाईलैंड में होने वाले प्रतिष्ठित इवेंट ONE Fight Night 36: Prajanchai vs. Di Bella II में लाजवाब एक्शन और इतिहास रचते हुए दिख सकता है।
मेन इवेंट में पूर्व के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रॉवेट स्टाइकर का सामना पश्चिम के सबसे लाजवाब स्ट्राइकर से एक बेहद अहम अनडिस्प्यूटेड ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल रीमैच में होगा। मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके साइन्चाई की टक्कर अंतरिम चैंपियन जोनाथन डी बैला से पांच राउंड में मुकाबले में होगी।
इसके अलावा इस शानदार इवेंट में दो पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी, जहां मिडलवेट MMA फाइट में दिग्गज आंग ला न संग का सामना ज़ेबज़्टियन कडेस्टम से होगा। ये म्यांमार के सबसे बड़े स्पोर्टिंग हीरो की आखिरी फाइट होगी।
वहीं इवेंट जैरेड ब्रूक्स और मंसूर मलाचिए की बेहतरीन फ्लाइवेट MMA भिड़ंत होगी।
भारत में ONE Fight Night 36 को सुबह 6:30 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।